Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने वाले टिप्स

    हैलो दोस्तो क्या आपका स्मार्टफोन कम बैटरी बैकप देता है, या चार्ज करने के कुछ घंटो बाद आपके स्मार्टफोन की बैटरी खाली हो जाती है

    तो इस के लि ए बैटरी के अलावा कुछ setting भी जिम्मेदार होती हैं|

    खासकर smartphone की बात करे तो फीचर फोन के मुकाबले इन मे ज्यादा फीचर होते हैं
    जैसे ब्राइटनेस,वाईफाई ,हॉटस्पॉट,ये सभी फीचर मोबाइल की बैटरी दिन भर में खत्म हो जाती है
    हम आपको स्मार्टफोन में कुछ एसी सेटिंग के बारे मे बताएंगे जिनरी मदद से आप मोबाइल की बैटरी लाइफ बड़ा सकते हैं।

    अॉटोमेटिक ब्राइटनेस 

    आपको जानकर हैरानी होगी हाईइंड स्मार्टफोन जैसे आईफोन,सैमसंग गैलेक्सी s3, LG जी 2 , मे दी गई स्क्रीन 50% बैटरी पूरे दिन मे खर्च कर देती है कारण स्क्रीन पर  अधिक ब्राइटनेस सेट रखना
    इसके लिए अपने मोबाइल मे ऑटोमेटिक ब्राइटनेस ऑप्सन सलेक्ट रखे जिससे मोबाइल प्रयोग मे लाने पर अपने आप स्क्रीन ऑफ हो जाए|
    एप्लीकेशन मैनेज  करें
    आप अपने फोन मे रन कर रही बेकार एप्लीकेशनो को बंद कर दे क्योकि ये बैकग्राउंड मे बेकार की बैटरी खर्च करती हैं

    वाईफाई और ब्लूटूथ

    मॉर्डन तकनीक के मोबाइल मे वाई फाई और ब्लूटूथ दोनो ऑप्सन अब  नॉर्मल हो चुके  हैं
    लेकिन ये दोनो ही ँप्सन काफी बैकप खर्च करते हैं|
    इस लिये इन्हे ऑफ रखे जब जरूरत हो तभी ऑन करें और फिर ऑफ कर दें| 


    फ्लाइट मोड 

    अगर आप अपने फोन के बैटरी बैकप को सेब करने के साथ थोडा़ रिलेक्स होना चाहिते है तो इसके  लिए फोन को फ्लाइट मोड मे सेब कर दें 


    बैकग्रांउड एप्लीकेशन

    स्मार्ट फोन मे हम जो भी एप्लीकेशन खोलते है
    अगर उसे बंद ना करे तो वो बैकग्रांउड  मे रन करती रहती है जिससे काफी बैटरी खर्च होती है
    इसके लिए उन एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर दे या फिर बंद कर दे


    ऑटो अपडेट बंद रखे

    फोन की सेटिंग मे जाकर ऑटो अपडेट को बंद कर दे ये काफा बैटरी खर्च करता है 


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728