Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एंड्रॉयड मोबाइल रीसेट कैसे करें

    हैलो दोस्तो हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपना स्मार्टफोन कैसे रीसेट करते है
    कभी कभी एंड्रायड फोन ज्यादा डेटा सेव हो जाने के कारण या फिर वायरस की वजह से उसकी स्पीड स्लो हो जाती है
    साथ मे फोन हैंग होना  सुरू हो जाता है

    मोबाइल reset करने से पहले अपना गूगल अकाउंट remove
    कर दे ताकि आपको प्रॉब्लम ना हो ?
    Setting

    Account
    Remove your account





    Done



    या फिर आप अपना जीमेल acaunt याद रखे
    इस से आपको रीसेट करने के बाद प्रॉब्लम नहीं होगी

    रिसेट कैसे करें
    Go to setting
    सबसे पहले सेटिंग में जाए चित्र अनुसार देखें
    सिस्टम पर जाएं

    उसके बाद रीसेट पर जाएं

    इसके बाद फैक्टरी रीसेट पर जाएं और मोबाइल को
    Reset करे



    रीसेट करने के बाद फोन की सेव  एप्लीकेशन और मैमोरी खाली हो जाती है |
    यानी आपके फोन मे जो भी डेटा होगा वो डिलीट हो जाएगा सिर्फ फोन मे वही चीजे सेव  रहगीं जिन्हे डिलीट नही कर सकते|  
    फोन रीसेट होने के बाद डिबाइस ऑटोमेटिक रीबूट होगी और थोडी देर  बाद रीस्टार्ट भी हो जाएगा |
    फोन रीसेट होने के बाद आपके मोबाइल की सभी बेकार एप्लीकेशन अनइंस्टॉल हो जाएगी साथ ही सेटिंग भी बदल जाएगी

    रीसेट फोन मे आप गूगल प्ले मे लॉग इन करके अपनी पसंद की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं अपना एंड्राइड फोन को रीसेट करने के लिए सबसे पहले , अपने फोन की सेटिंग मे जाइए और प्राइवेसी ऑप्सन सलेक्ट करे|
    इसके बाद बैकप माइ डाटा औरऑटोमेटिक रिस्टोर ऑप्सन पर टिक मार्क लगा दें ताकि आपका डेटा सेव रहे
    टिक मार्क लगाने के बाद फैक्ट्री डेटा रीसेट ऑप्सन पर क्लिक करके अपना फोन रीसेट करे दें|
    रीसेट करने से पहले आपकी स्क्रीन पर अगर लॉक पड़ा हुआ
    है तो उसे अनलॉक करना पड़ेगा|
    लास्ट मे एक बार आपके सामने फुल रीसेट का ऑप्सन आएगा जिसमे क्लिक कर फुल फोन रीसेट कर सकते हैं|
    उसके बाद अपना जीमेल अकाउंट डाल कर लॉगिन करें

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728